Friday, April 16, 2010

होमवर्क ४/१६

१) देखिये, कहीं खाना जल न जाए।
२) मुझे डर है कि मेरे अपार्टमेन्ट का किराया उठ न जाए।
३) अगर कहीं तुम उसको मिलें, तो उसको मेरी नुम्बर दो।
४) मेरे माँ-बाप भी कहीं मुझे समझने की कोशिश कर सकते हैं?
५) ध्यान से चलिए, कहीं एक्सीडेंट न हो जाए।
६) अगर कहीं बारिश हो, तो बहुत लोग हमारे प्लेय के लिए नहीं देख आएँगे।
७) मुझे डर था कि में परीक्षा फेल न करूँ।
८) वह भी कहीं दफ्तर समय पर पहुँछ सकता है?
९) मौसम बहुत बुरी है। मुझे डर है कि मेरे दादा बीमार न हो जाए।
१०) अपनी बीवी को डर है कि वह नौकरी खोएगा।